लोगों ने पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले
अप्राकृतिक यौनाचार का आरोप
गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के बुलाकी रोड में बुधवार की शाम अप्राकृतिक यौनाचार के आरोप में एक युवक की जम कर पिटाई की गयी. पिटाई के बाद युवक के सिर के बाल को मुंडा गया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया.
बताया जाता है कि इस मोहल्ले का रहने वाले राजा नामक युवक यहां के बच्चों के साथ शारीरिक संबंध बनाता था. लगातार अप्राकृतिक यौनाचार करता था. इस दौरान बच्चों को लगातार धमकी भी देता था.
बुधवार को भी यही घिनौना कार्य इस युवक ने पड़ोस के 8 वर्षीय बच्चे के साथ किया. बच्चे ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की. बताया कि राजा उसके साथ पिछले 2 वर्षो से यह हरकत करता है. कभी पैसे का प्रलोभन देकर तो कभी धमकी देकर उसके साथ गलत हरकत करता है.
यह बात सुन कर परिजन आपा खो बैठे और आरोपी युवक को घर से निकाला गया. स्थानीय लोगों ने उसकी जम कर लानत मलानत की. इसके बाद नाई को बुलाया गया और युवक के बाल को मुंड दिया गया.
मामले की जानकारी नगर पुलिस को दी गयी. पुलिस युवक को अपने साथ ले गयी. मामले पर थाना प्रभारी रवींद्र सिंह का कहना है कि बच्चे के बयान के आधार पर आरोपी पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
दोनों का मेडिकल चेकअप कराया जायेगा. आरोपी युवक को जेल भेजा जायेगा. इधर, लोगों का कहना है कि इस युवक ने इससे पहले भी कई बच्चों के साथ यह हरकत की है. दो वर्ष पूर्व भी इस युवक को पकड़ा गया था. लेकिन उस वक्त स्थानीय लोगों ने इसे सामाजिक दंड देकर छोड़ दिया था.