9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर माह अपडेट करें छात्रों की सूची

गोड्डा : प्लस टू विद्यालय के सभागार में बुधवार को हाइ स्कूल के प्रधानाध्यापक के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी डीइओ शिवचरण मरांडी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें डीइओ श्री मरांडी ने प्रधानाध्यापकों से विद्यालयों के नामांकन सूची को ठीक करने, ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों को समझादारी से संचालित करने, हर माह स्कूली बच्चों की […]

गोड्डा : प्लस टू विद्यालय के सभागार में बुधवार को हाइ स्कूल के प्रधानाध्यापक के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी डीइओ शिवचरण मरांडी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें डीइओ श्री मरांडी ने प्रधानाध्यापकों से विद्यालयों के नामांकन सूची को ठीक करने, ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों को समझादारी से संचालित करने, हर माह स्कूली बच्चों की सूची अपडेट करने का निर्देश दिया.

कहा कि हरिजन, आदीवासी, सामान्य वर्ग की अलगअलग सूची बनानी है. कई विद्यालयों में सूची बनाने में कोताही बरती जाती है, जबकि जनवरी से बैठक कर जानकारी दी जा रही है. डीइओ ने उपयोगिता प्रमाण पत्र का खाता शीघ्र खोले जाने पर बल दिया. सामान्य वर्ग की छात्राओं की सूची भी बनाने की बात कही. छात्राओं की सूची तैयार होने पर साइकिल वितरण किया जायेगा.

डीइओ द्वारा मिशन स्कूल कस्तूरबा विद्यालय के प्रतिनिधियों को भी आवश्यक जानकारी दी गयी. उन्होंने सभी हेडमास्टर से सेवानिवृत्त शिक्षकों के पदस्थापन विवरणी बनाने पर जोर दिया. मौके पर प्रभारी प्राचार्या रजनी किशोरी झा, महेश्वर प्रसाद मंडल, अनीता कुमारी, नीलिमा कुमारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें