बरौनी (बेगूसराय) : बछवाड़ा थाना क्षेत्र के झमटिया गांव निवासी विमला देवी ने बुधवार को तेघड़ा थाने में अपनी विवाहिता पुत्री को जहर देकर जान से मारने के आरोप में पति समेत ससुराल पक्ष के चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
गत दिनों सदर अस्पताल, बेगूसराय में इलाज के दौरान विवाहिता रानी कुमारी की मौत हो गयी थी. पुलिस को दिये बयान के आलोक में मृतका की मां ने घटना के संबंध में ससुरालवालों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. तेघड़ा थाने के पुलिस अवर निरीक्षक आशुतोष कुमार ने बताया कि इस मामले में मृतका के पति मनयुन यादव, सास, ससुर, ननद सहित ससुराल पक्ष के चार लोगों पर मुकदमा किया गया है.