10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनचले को सैंडल से पीटा

हावड़ा:हावड़ा स्टेशन के समीप सोमवार रात मुंबई से आयी एक युवती को मनचलों का शिकार होना पड़ा. विरोध करने पर भी मनचले अपनी हरकत से बाज नहीं आये. वे युवती पर फब्तियां कसते रहे. अश्लील फब्तियों से तंग आकर युवती ने एक मनचले को सैंडल से पीट दिया. इससे वहां हंगामा मच गया. पीड़िता की […]

हावड़ा:हावड़ा स्टेशन के समीप सोमवार रात मुंबई से आयी एक युवती को मनचलों का शिकार होना पड़ा. विरोध करने पर भी मनचले अपनी हरकत से बाज नहीं आये. वे युवती पर फब्तियां कसते रहे. अश्लील फब्तियों से तंग आकर युवती ने एक मनचले को सैंडल से पीट दिया. इससे वहां हंगामा मच गया. पीड़िता की चीख-पुकार सुन कर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गये. खबर मिलने पर फौरन गोलाबाड़ी थाने की पुलिस भी वहां पहुंच गयी और एक मनचले को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार मनचले का नाम रतन साव है. वह गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत डबसन लेन का रहनेवाला बताया गया है.

कैसे घटी घटना
युवती अपने पिता के साथ मुंबई से कोलकाता आयी थी. वह हावड़ा स्टेशन के पास एक होटल में ठहरी थी. सोमवार रात लगभग साढ़े दस बजे वह अपने पिता व साथी के साथ एक रेस्तरां में खाना लेने पहुंची. इस दौरान रतन साव और उसका साथी युवती पर अश्लील फब्तियां कसने लगे. युवती ने पहले इसका विरोध किया. बावजूद इसके रतन ने अश्लील फब्तियां कसना जारी रखा. गुस्से से युवती ने रतन को सैंडल खोल कर मारा. इसे आरोपी का बायें कान में चोट लगी है. लोगों के जुटने से पहले उसका दूसरा साथी वहां से फरार हो गया. पुलिस उसे तलाश रही है. वह बेलिलियस रोड का रहनेवाला है. घटना की पुष्टि करते हुए डीसी(सदर) निशात परवेज ने बताया कि घटना सोमवार रात साढ़े दस के लगभग एक रेस्तरां के सामने घटी है. एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता मुंबई की रहनेवाली है.

स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी रतन साव व दूसरा आरोपी तृणमूल कांग्रेस का सक्रिय कार्यकर्ता है. हालांकि तृणमूल कांग्रेस के वार्ड संख्या-14 के अध्यक्ष संतोष साहनी ने इससे इनकार किया है. श्री साहनी ने कहा कि दोनों का तृणमूल से कोई लेना-देना नहीं है. पार्टी को बदनाम करने की यह साजिश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें