सिमडेगा : जलडेगा थाना क्षेत्र के ओड़गा ओपी के पैतानों गांव में अपराधियों ने ओड़िशा के करंजय गांव निवासी 27 वर्षीय झरिया मांझी की गर्दन काट कर हत्या कर दी. वह 20 जुलाई को पैतानो आया था. रविवार की रात सात बजे वह घर से निकला.
देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों द्वारा खोजबीन करने पर सोमवार को घर से कुछ दूरी पर खेत में से झरिया मांझी का शव बरामद हुआ. शव का गर्दन कटा हुआ था. शरीर के अन्य हिस्सों में भी जख्म के निशान पाये गये. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हत्या के आरोपियों के बारे में पुलिस छानबीन कर रही है.