अमृतसर: कांग्रेस ने मांग की है कि पंजाब में सत्तारुढ़ अकाली दल–भाजपा गठबंधन के सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को राज्य में अवैध कालोनियों नियमित करने के लिए नया संपत्ति कर लगाने से पहले इस्तीफा दे देना चाहिए.
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव गुरजीत सिंह औजाला ने कहा कि यह नया कानून पूरी तरह से अनैतिक है क्योंकि इन अवैध कालोनियों में रहने वालों को मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड और दूसरे दस्तावेज जारी किए जा चुके हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारुढ़ गठबंधन ने पंजाब को दयनीय अर्थव्यवस्था वाला राज्य बना दिया है.