तरवारा/पचरुखी (सीवान) : सीवान के पचरुखी प्रखंड के हरदिया संकुल मध्य विद्यालय के किचन में मंगलवार को घुसे एक अज्ञात युवक के पास से एक बोतल मिलने पर ग्रामीणों ने उसकी जम कर पिटाई कर दी और उसकी बाइक को आग के हवाले कर दिया.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. बताया जाता है कि उसने वह बोतल दरौंदा से खरीदी थी. वहीं, सूचना पर पहुंचे युवक के परिजनों ने उसे विक्षिप्त बताया. वह महाराजगंज का रहनेवाला है.
मंगलवार को आदर्श मध्य विद्यालय (संकुल) हरदिया पर शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे थे, जबकि किचन में रसोइया खाना पका रही थी. तभी एक युवक बाइक से विद्यालय पर पहुंचा और सीधे किचन में घुस गया. उसे किचन में घुसते एक शिक्षक ने देख लिया. मौके पर शिक्षकों के साथ पहुंचे प्रभारी प्रधानाध्यापक रवींद्र प्रसाद ने युवक का परिचय पूछा, तो उसने अपने को फूड इंस्पेक्टर बताया.
परिचय पत्र मांगने पर उसके पास कुछ नहीं था. इधर, इसकी खबर आग की तरह गांव में फैल गयी थी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जब युवक की तलाशी ली, तो उसकी बाइक में एक बोतल मिली. यह देख ग्रामीणों ने युवक की जम कर पिटाई कर दी और उसकी बाइक को फूंक डाला.
इधर, किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर सराय ओपी प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पासवान, पचरुखी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, जीबी नगर थानाध्यक्ष सरोज कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष आरके सिंह, दरौंदा थानाध्यक्ष रामाज्ञा राय फोर्स के साथ पहुंच गये. उन्होंने ग्रामीणों को शांत कराया और युवक को हिरासत में ले लिया.
* युवक के पास से बोतल बरामद
* ग्रामीणों ने पीटा बाइक फूंकी