लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) ने गंगा एक्सप्रेस-वे को विकास का रास्ता बताने वाले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती के बयान पर पलटवार करते हुए आज कहा कि वह योजना तरक्की के लिये नहीं बल्कि पूंजीपतियों की जेब भरने के लिये बनायी गयी थी.
सपा के प्रान्तीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘मायावती का सबसे ताजा शिगूफा यह है कि गंगा एक्सप्रेस वे से विकास होता. नोएडा से बलिया तक बनने वाली वह परियोजनाओं किसानों, गरीबों और नवजवानों की भलाई के लिये नहीं बल्कि पूंजीघरों से साठगांठ करके उनको सस्ती जमीन और अपने लिये मोटा कमीशन वसूलने के लिये बनायी गयी थी.’’उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना से पर्यावरण को नुकसान होता और बड़ी संख्या में किसानों को विस्थापित करना पड़ता.
मायावती को अगर पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास की इतनी ही चिंता होती तो वे वहां कृषि और उद्योग को प्रोत्साहित करतीं. गौरतलब है कि मायावती ने सपा सरकार द्वारा रोकी गयी गंगा एक्सप्रेस वे की अपनी महत्वाकांक्षी परियोजना को पूर्वाचल के विकास के लिये मददगार बताते हुए कहा था कि अगर वह परियोजना मूर्तरुप लेती तो तरक्की होती.