बस्ती : उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के चिलमा बाजार क्षेत्र में पुलिस जीप की चपेट में आकर 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना से गुस्साए लोगों ने मार्ग जाम कर दिया.
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि स्वालीन (50) नामक व्यक्ति कल शाम इफ्तार के लिये सामान लेने बाजार गया था. रास्ते में दुबौलिया थानाध्यक्ष की जीप ने उसे टक्कर मार दी.
उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद थानाध्यक्ष तथा उनका वाहन चालक भाग गये. हादसे से नाराज लोगों ने मार्ग जाम करके नारेबाजी की और थानाध्यक्ष की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
सूत्रों ने बताया कि क्षेत्राधिकारी द्वारा समझाने-बुझाने तथा थानाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद ही जाम खुल सका.