धनबाद: आइएसएम में 811 छात्रों ने दाखिला लिया. सोमवार को दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी. 194 सीटें खाली रह गयी. लेकिन इन सीटों को भरने के लिए 24 व 25 जुलाई को ऑन स्पॉट एडमिशन का प्रावधान किया गया है. इनमें से 55 सीटों पर छात्रों ने पहले ही रजिस्ट्रेशन करा लिया है. यह जानकारी आइएसएम आइआइटी जेइइ के चेयरमैन डॉ जी उदयभानु के हवाले से दी गयी है.
आज इंडक्शन प्रोग्राम : नये छात्रों के लिए कल पेनमेन सभागार में इंडक्शन (परिचय) कार्यक्रम रखा गया है. संस्थान के निदेशक, कुलसचिव, डीन व विभागाध्यक्षों के अलावा प्राध्यापक छात्रों से रू-ब-रू होंगे. उन्हें संस्थान के बारे में बताया जायेगा. साथ ही संस्थान की परंपरा, अनुशासन के बारे में जानकारी दी जायेगी.
होस्टल भी आवंटित : नये छात्रों को होस्टल भी आवंटित कर दिये गये हैं. छात्रों को लाइब्रेरी कार्ड भी इशू कर दिया गया है. ताकि कक्षाएं शुरू होने के बाद छात्रों कोई कोई दिक्कत न हो. नये छात्रों को अगर कोई परेशान है तो वे अपने होस्टल वार्डेन से संपर्क कर सकते हैं.
आज जिन विषयों में दाखिले हुए : बीटेक केमिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इनवायरमेंट साइंस, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, इनवायरमेंट साइस, माइनिंग मशीनरी, इलेक्ट्रोनिक्स एंड इंस्ट्रमेंटेशन, बीटेक व एमटेक इन कंप्यूटर साइंस.