तीनपहाड़ : राजमहल प्रखंड के हाथीगढ़ में दो दिन पहले आठ वर्षीय बच्चे साजन कुमार सोनी उर्फ अर्पण की हत्या के मामले को लेकर सोमवार को ग्रामीणों की बैठक मुखिया लक्ष्मी किस्कू की अध्यक्षता में हुई. इसमें बारी–बारी से ग्रामीणों से हत्या के बारे में पूछताछ की गयी. इस दौरान ग्रामीणों बताया कि बालक की हत्या तंत्र मंत्र साधना के लिए की गयी है.
इसमें पांच व्यक्ति के शामिल होने की बात ग्रामीणों ने कही. साथ ही एक महिला व चार पुरुष का चिह्न्ति किया गया. इन लोगों से सख्ती से पूछताछ करने का ग्रामीणों की ओर से लिखित जानकारी थाना प्रभारी दी गयी. मौके पर ग्रामीण राजेश साह, अनिल सरकार, मुर्शिद रजा, फिरोज दास, सुधीर यादव, श्यामल रक्षित, नेपाल साह, मो ग्यास, रोहित मुखर्जी, नारायण दास, मदन सोरेन सहित दर्जनो ग्रामीण उपस्थित थे.