बासुकिनाथ : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का शुभारंभ सोमवार को नंदी चौक के समीप मुख्य सूचना शिविर के मयुराक्षी कला मंच से किया गया. झारखंड सरकार के संसदीय कार्यमंत्री राजेंद्र सिंह व मंत्री अणपूर्णा देवी ने वैदिक मंत्रोच्चरण के बीच फीता काटकर व नारियल फोड़कर मेले का विधिवत उद्घाटन किया.
मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह ने श्रद्धालुओं, स्थानीय जनता व अधिकारियों को संबोधित किया. कहा कि श्रावणी मेला करोड़ों लोगों की आस्था के साथ जुड़ी हुई है. पूरे विश्व के आकर्षण का केंद्र है. इसकी ताकत हमें ज्यादा ऊर्जा देती है. सेवा की भावना से कांवरियों की सेवा व ख्याल रखना पहला कर्तव्य होगा. मेले में श्रद्धालुओं को हर तरह की सुविधा मिले इसकी सुनिश्चितता करनी है.
उन्होंने कहा :श्रावणी मेले को लेकर वे जानकारी लेते रहेंगे. श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो उसका पूरा ख्याल प्रशासन को रखने का निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि आस्था सबसे बड़ी शक्ति है आस्था ही ऊर्जा का श्रोत है.