गड़खा : पेड़ से गिरने पर एक मजदूर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. भेल्दी थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव निवासी सोनेलाल का 45 वर्षीय पुत्र नागेश्वर मांझी मजदूरी का काम कर पूरे परिवार का भरण–पोषण करता था.
प्रतिदिन की भांति सोमवार के दिन भी मृतक नागेश्वर सराय बक्स गांव में पेड़ की टहनी काट रहा था. अचानक टहनी सहित नीचे गिर पड़ा, जिससे टहनी उसके सीने में घुस गयी. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
उसके साथ कार्य कर रहे दूसरे मजदूर के चिल्लाने पर आसपास के लोग इकट्ठे हो गये, जिसे इलाज के लिये उठाया लेकिन तब तक नागेश्वर वहीं पर दम तोड़ चुका था. सूचना के बाद मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने घर ले गये. वहीं, उस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा है, तो पूरे गांव में शोक की लहर है. घटनास्थल पर भेल्दी पुलिस, स्थानीय मुखिया और दर्जनों लोग उपस्थित थे.