नयी दिल्ली : पांच लाख रुपये सालाना कमाई करने वाले वेतनभोगी तबके को अब रिटर्न भरना होगा. आयकर विभाग ने इस तबके को आयकर रिटर्न भरने से दी गई छूट समाप्त कर दी है.केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड(सीबीडीटी) ने आज कहा कि पिछले दो साल के दौरान इस वर्ग को रिटर्न भरने से दी गई छूट को निर्धारण वर्ष 2013-14 के लिये जारी नहीं रखा गया.सीबीडीटी ने इससे पहले अन्य स्नेतों से 10,000 रुपये कमाई सहित सालाना पांच लाख रुपये तक कमाई करने वाले वेतनभोगी तबके को आयकर रिटर्न भरने से छूट दे दी थी. यह व्यवस्था निर्धारण वर्ष 2011-12 और 2012-13 में जारी रही. सीबीडीटी ने कहा है कि रिटर्न भरने से छूट केवल इन्हीं दो वषों के लिये थी. यह छूट दस्तावेज के जरिये रिटर्न भरे जाने और उसे सिस्टम में कर्मचारियों द्वारा भरे जाने की प्रक्रिया को देखते हुये दी गई थी.विभाग ने कहा है कि इस वर्ष ऑनलाइन फाइलिंग को काफी सरल बना दिया गया है. पहले भरे गये रिटर्न फार्म के जरिये इसे सुविधाजनक बनाया गया है. इसलिये पिछले दो साल के दौरान इस वर्ग को रिटर्न भरने से दी गई छूट निर्धारण वर्ष 2013.14 में उपलब्ध नहीं होगी.
सीबीडीटी की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार वेतनभोगी तबके को इलेक्ट्रानिक प्रणाली के जरिये रिटर्न भरने के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा. इसके लिये 25 जुलाई से 31 जुलाई के दौरान (27 और 28 जुलाई को छोड़कर) स्थानीय प्रत्यक्षकर भवन, सिविक सेंटर, मिंटो रोड़, नई दिल्ली में विशेष रिटर्न प्राप्ति काउंटर काम करेंगे.
सीबीडीटी ने कहा है कि सरकारी वेतनभोगी, स्कूल, कालेज, सार्वजनिक उपक्रमों, निजी क्षेत्र से वेतन पाने वालों सभी के लिये अलग काउंटर लगाये जायेंगे. इसके अलावा सिविक सेंटर के बी और सी ब्लॉक में वरिष्ठ नागरिकों और शारीरिक तौर पर अक्षम करदाताओं के लिये अलग व्यवस्था होगी.विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया है कि इन काउंटरों पर केवल पांच लाख तक की आयवर्ग से ही कागजी रिटर्न प्राप्त किया जाएगा. पांच लाख से अधिक आय वर्ग का रिटर्न इन विशेष काउंटरों पर नहीं लिया जाएगा, क्योंकि इस प्रकार का रिटर्न केवल इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली के जरिये ही भरा जाना है.