कोडरमा बाजार: कोडरमा घाटी के जमसोती नाला के समीप शनिवार की आधी रात सड़क लुटेरों ने यात्री वाहन समेत 40 वाहनों को लूट लिया. विरोध करने पर यात्रियों से मारपीट की. करीब डेढ़ घंटे तक लूटपाट कर नकद व जेवरात समेत 25 लाख की संपत्ति लूट लिये. हालांकि, एसपी ने दावा किया है कि चार यात्री बस समेत दर्जन भर वाहनों से लगभग आठ लाख की ही लूट हुई है.
पेड़ काट कर रोड जाम किया : जानकारी के मुताबिक, 30 से 40 हथियारबंद अपराधियों ने जमसोती नाला के आगे पेड़ काट कर रोड जाम कर दिया. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इसके बाद लुटेरों ने ग्रुप में बंट कर लूटपाट की. सभी की उम्र 22 से 28 वर्ष बतायी जा रही है. लुटेरों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की व विस्फोट किया. ट्रक चालक सुनील कुमार को पेट में गोली लगी.
पर वह वाहन लेकर भागने में सफल रहा
जदयू नेता की गाड़ी से आठ लाख की लूट : जदयू बिहार के प्रधान संगठन प्रभारी सह प्रदेश महासचिव के वाहन में सवार लोगों से भी लूटपाट की. उनके वाहन में सवार कौशल किशोर शर्मा से एक लाख की नीलम अंगूठी व 24 हजार रुपये, पंकज से साढ़े पांच भर का एक सोने का चेन, साढ़े चार भर सोने में भरा रुद्राक्ष माला, चार भर का सोने का ब्रेसलेट, एक मोबाइल व 1300 नकद, जबकि राजीव से साढ़े पांच भर सोने का चेन, दो अंगूठी, 4500 नकद व एक मोबाइल लूट लिये.
नौ वर्ष बाद फिर हुई लूटपाट
कोडरमा घाटी में इस तरह की लूटपाट की घटना 2004 के पहले आये दिन होती थी. तत्कालीन एसपी मनोज मिश्र के कार्यकाल से लेकर अब तक घाटी शांत था. नये एसपी हेमंत टोप्पो के पदभार संभाले करीब दो महीने ही हुए हैं. इसके बाद अपराधी फिर सक्रिय हो गये.
लूट होते देख भागी पुलिस
पीड़ित यात्रियों के मुताबिक, लुटेरों ने फायरिंग की व विस्फोट किया. यह देख कोडरमा घाटी में तैनात पुलिस गश्ती दल वहां से भाग गया.
दारोगा व एएसआइ सस्पेंड
एसपी हेमंत टोप्पो ने कहा कि लापरवाही बरतने के आरोप में दारोगा राम प्रेम सिंह व एएसआइ रमेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम अलग- अलग जगहों पर छापामारी कर रही है. घटनास्थल पर खोजी कुत्ते को लाकर उसकी भी मदद ली गयी.
पत्नी के कपड़े फाड़े पति को अधमरा किया
हजारीबाग से पटना जा रहे युवा दंपती के साथ अपराधियों ने छेड़छाड़ की. महिला के जेवर लूटे. कपड़े फाड़ दिये. विरोध करने पर अपराधियों ने उसके पति को गाड़ी से उतारा व लाठी-डंडे से पीट कर अधमरा कर दिया.
ये हुए घायल : शिवपुल कुमार (दनियावां बिहारशरीफ), मो अख्तर (खेलगांव हजारीबाग , पप्पू शर्मा (इलाहाबाद), अजय सिंह, मुरारी मिश्र , पंकज कुमार, राजीव कुमार (बेगूसराय), कौशल किशोर शर्मा (हलसी लखीसराय), श्रीधर वर्मा (मुजफ्फरपुर), ऋषिकेश कुमार (कदमकुआं पटना), वशिष्ट पासवान (नौतन बेतिया), सनोज प्रसाद, सदन प्रसाद (त्रिभुवन विगहा नालंदा), धानेश्वर प्रसाद यादव (जयनगर कोडरमा), अमित कुमार (बेतिया), द्वारिका प्रसाद (बरसोतियावर कोडरमा), दीपक ओझा, वंदना वर्मा, पति दीपक वर्मा (गुलजारबाग पटना).