21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोई न सहारा बिन तेरे गुरुदेव सांवरिया..

पटना: विश्व जागृति सेवा संस्थान द्वारा रविवार को लंगरटोली स्थित साहू समाज भवन में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया. इसमें भजन-कीर्तन के साथ भक्तों ने सुधांशु जी महाराज का प्रवचन सीडी के माध्यम से सुना. उनके प्रवचन के लिए बड़ा प्रोजेक्टर लगाया गया था. कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के सचिव शिष्य विश्वनाथ चौधरी ने किया. […]

पटना: विश्व जागृति सेवा संस्थान द्वारा रविवार को लंगरटोली स्थित साहू समाज भवन में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया. इसमें भजन-कीर्तन के साथ भक्तों ने सुधांशु जी महाराज का प्रवचन सीडी के माध्यम से सुना. उनके प्रवचन के लिए बड़ा प्रोजेक्टर लगाया गया था. कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के सचिव शिष्य विश्वनाथ चौधरी ने किया. उन्होंने कहा कि महाराज का तीन दिवसीय प्रवचन कार्यक्रम मार्च, 2014 में प्रस्तावित है.

इसकी तैयारी को लेकर समिति के सदस्यों व भक्तों के बीच बातचीत हुई. उन्होंने बताया कि महाराज श्री का आशीर्वाद मोबाइल द्वारा भक्तजनों व दीक्षित भाई-बहनों को प्राप्त हुआ. कार्यक्रम के अंत में गुरु आरती के बाद भंडारा हुआ व प्रसाद का वितरण भक्तों के बीच किया गया. संत श्री सुधांशु जी महाराज का पादुका पूजन, माल्यार्पण, सुंदरकांड पाठ और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. सजित नारायण ठाकुर ने भजनों को गाकर भक्तों को भाव विभोर कर दिया.

उन्होंने मैंने गुरुवर को देखा तो ऐसा लगा जैसे ब्रह्ना का रूप.. और कोई न सहारा बिन तेरे गुरुदेव सांवरिया मेरा.. आदि भजनों को सुना कर भक्तों को खूब झुमाया. मौके पर चंद्रभूषण मिश्र, रत्नेश चौधरी, कृष्ण मोहन सिंह, आनंद मोहन सीए, आरएन पांडेय, उदय सिंह, राजकुमार अरोड़ा, प्रिंस कुमार, दिलीप चौधरी, रत्नेश ठाकुर, रमेश मोदी, राम लखन गुप्ता आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें