11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंडों में पायलट ग्राम पंचायत बनायी जायेगी

गुमला : जिले के 12 प्रखंडों के एक–एक पंचायत को पायलट ग्राम पंचायत के रुप में विकसित किया जायेगा. इसके लिए कवायद शुरू हो गयी है. इसके लिए चार साल की योजना बनानी है, जिसके तहत हर प्रखंड के एक पंचायत को शामिल किया जायेगा. प्रति वर्ष हर पंचायत को एक करोड़ रुपये की योजना […]

गुमला : जिले के 12 प्रखंडों के एकएक पंचायत को पायलट ग्राम पंचायत के रुप में विकसित किया जायेगा. इसके लिए कवायद शुरू हो गयी है. इसके लिए चार साल की योजना बनानी है, जिसके तहत हर प्रखंड के एक पंचायत को शामिल किया जायेगा. प्रति वर्ष हर पंचायत को एक करोड़ रुपये की योजना बनानी है.

इसके तहत वर्षा का जल, जमीन के पानी को संरक्षण, भंडारण एवं उपयोग करना है. साथ ही इस पायलट ग्राम के तहत कृषि , बागबानी, पेयजल, शौचालय उत्तम कोटी की योजना का निर्माण करना है. इस पायलट ग्राम पंचायत की योजना को 30 जुलाई तक ग्राम सभा से पारित करा कर मनरेगा आयुक्त के पास भेजना है.

इस पूरे कार्यक्रम की तकनीकी देख रेख विकास भारती बिशुनपुर करेगी. बीडीओ को पंचायत का नक्शा उपलब्ध कराना है. गुमला जिले के जिन पंचायतों का चयन इस योजना के तहत किया गया है वे इस प्रकार है.

गुमला प्रखंड के बसुआ, रायडीह का परसा, चैनपुर का मालम, डुमरी के खेतली, जारी का सीसी करमटोली, घाघरा का शिवराज पुर, विशुनपुर के हेलता, सिसई का बरगांव (दक्षिणी), भरनो का तुरियंबा, बसिया का कलिगा, कामडारा का सुरहू पालकोट का कुलूकेरा शामिल है. इन सभी पंचायतों का परिवार सर्वेक्षण भी किया जाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें