बलिया : साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के अच्छे चक निवासी योगेंद्र सिंह ने बलिया थाने के प्रभारी मनोज सिंह को आवेदन देकर कहा है कि बलिया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर नरौंगा निवासी रामचंद्र चौधरी के पुत्र मनमुख चौधरी से हम अपनी पुत्री रूपम कुमारी की शादी किये थे.
शादी के वक्त हमने अपने दमाद को दहेज में 1 लाख, 50 हजार नकद, तीन भर सोना, 10 भरी चांदी के साथ हजारों रुपये के कपड़े और अन्य समान दिये थे, लेकिन शादी के बाद से ही हमसे मोटरसाइकिल की मांग की जा रही थी, जिसे हम गरीबी के कारण नहीं दिये, जिस कारण मेरी पुत्री के साथ मारपीट की जाती थी.
इसके बाद हमने अपने दामाद से दो माह में मोटर साइकिल देने का वादा किया था, लेकिन उससे पहले 20 जुलाई के दो बजे मेरी पुत्री के शरीर पर केरोसिन डाल कर उसके पति एवं अन्य रिश्तेदारों ने मेरीं आंखों के सामने मेरी पुत्री रूपम को जला कर मार डाला और फिर घोड़े पर शव को लाद कर किसी अज्ञात स्थान पर फेंक दिया. रू पम की शादी आज से चार माह पूर्व मनमुख चौधरी के साथ हुई थी.
रामचंद्र चौधरी ने थानाप्रभारी को दिये आवेदन में अपनी पुत्री रू पम की हत्या का आरोप रूपम के पति, पिता, माता तथा अन्य रिश्तेदारों पर लगाया है. थानाप्रभारी मनोज सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी है.