आरा : ठग गिरोह के सदस्यों ने दिल्ली से गांव लौट रहे दो भाइयों से 20 हजार रुपये की ठगी कर ली. जानकारी के अनुसार उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बकरी गांव निवासी राहुल तथा सोनू दिल्ली से रविवार को आरा स्टेशन पर उतरे. दोनों के पास सामान अधिक होने के कारण ऑटों रिजर्व करना चाहा.
इस बाबत एक ऑटो चालक के पास दोनों भाई पहुंचे. ऑटो चालक से भाइयों ने अभी बातचीत शुरू ही की थी कि इतने में ठग गिरोह के सदस्यों ने उनसे पूछा कि आपको कहा जाना है.
इस पर युवकों ने बकरी अपने गांव जाने की बात बतायी. इसके बाद ठग गिरोह के सदस्य भी उधर ही जाने की बात कर अपने हाथ में लिये सामान को ऑटो में रख दोनों भाइयों से बातचीत करने लगे. इसी दौरान ठग गिरोह के बाकी सदस्य पैसा से भरा बैग लेकर फरार हो गये. इसके बाद दोनो भाइयों ने हो हंगामा खड़ा किया. तब तक ठग गिरोह के सभी सदस्य भाग खड़े हुए.
हालांकि इसको लेकर ठगी के शिकार भाइयो द्वारा राजकीय रेल थाने में मामला दर्ज नहीं कराया गया है. सूत्रों की मानें तो स्टेशन के समीप वाले इलाके में इन दिनों ठग गिरोह के सदस्य की सक्रियता बढ़ गयी है. दर्जनों लोग इनका शिकार हो चुके हैं. हाल ही में नवादा थाना क्षेत्र पंचमुखी मंदिर के समीप से ऐसे गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था.