* प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में दिखेगा जलवा
* परीक्षा में सफलता के टिप्स देंगे जानकार
शेखपुरा : रविवार की दोपहर 12 बजे होनेवाले प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह के मौके पर स्कूली छात्र-छात्राएं अपनी कला प्रदर्शन से अतिथियों का मन मोह लेंगे. इसके साथ ही समारोह के मौके पर निजी शिक्षण संस्थान के प्राचार्य श्रवण कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, कंप्यूटर शिक्षण संस्थान एटेक्स कंप्यूटर के प्राचार्य मनीष कुमार एवं ज्ञान सागर कंप्यूटर सेंटर के संतोष कुमार शिक्षा के महत्वों पर एवं प्रतियोगिता में सफलताओं पर अपना महत्वपूर्ण टिप्स से छात्र-छात्राओं को लाभान्वित करेंगे.
इस मौके पर कार्यक्रम में शामिल होनेवाले मुख्य अतिथि जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, एसपी मीनू कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्यामानंद प्रसाद चौधरी समेत अन्य अधिकारी कार्यक्रम में शामिल छात्र-छात्राओं की हौसलाफजाई करेंगे.
इस कार्यक्रम के सह प्रायोजक एसकेटीपीएल एवं जेवीएम के डायरेक्टर क्रमश: विजय सम्राट एवं संतोष कुमार यादव ने कहा कि समाज में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मान देकर प्रभात खबर ने न सिर्फ छात्र-छात्राओं में कड़ी मेहनत और लगन से शिक्षा प्राप्त करने की प्रेरणा दी है. बल्कि मीडिया के साथ जुड़े सामाजिक सरोकार में भी अपनी खास पहचान बननायी है.
कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्वागत गान के लिए बच्चों को खास तौर से तैयार कर रहे संत कोलंबस के प्राचार्य श्रवण कुमार सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता को लेकर पूरी तैयारी की गयी है. इसके लिए बेहतर टॉपिक का चयन कर बाल कलाकारों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है.
इस कार्यक्रम में को-स्पांसर के रूप में अपनी अहम भूमिका निभा रहे आइशर ट्रैक्टर के एकमात्र विक्रेता मेसर्स माधुरी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर पंकज कुमार, एटेक्स कंप्यूटर सेंटर के डायरेक्टर मनीष कुमार, ससबहना कॉलेज के प्राचार्य देवेंद्र प्रसाद सिंह, नवजीवन विद्यालय ससबहना के प्राचार्य कमलेश कुमार मानव, कारे पंचायत की मुखिया रिंकु देवी, कुशल इंटरप्राइजेज के प्रो. प्रमोद कुमार कुशवाहा, ज्ञान सागर कंप्यूटर सेंटर के डायरेक्टर संतोष कुमार एवं माता अहिल्या आइटीआइ, बरबीघा के डायरेक्टर अमित कुमार इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं का हौसलाफजाई करेंगे.