हावड़ा (पश्चिम बंगाल): तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक और उनके सुरक्षा गार्ड पर आज हावड़ा जिले में पत्थरों तथा बमों से हमला किया गया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिस समय यह हमला हुआ, उस वक्त विधायक गुलशन मलिक अपने गार्ड के साथ पाचडा क्षेत्र जा रहे थे.
विधायक ने आरोप लगाया है कि हमलावर माकपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता थे. हालांकि, दोनों दलों ने आरोपों से इनकार किया है.मलिक ने स्थानीय पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
क्षेत्र में हिंसा भड़कने से रोकने के लिए क्षेत्र में आरएएफ तैनात की गयी है.