कोलकाता: आमडांगा थाना के बोदाई ग्राम पंचायत इलाके में अपराधियों ने बम से हमला कर एक माकपा समर्थक की हत्या कर दी. मृतक का नाम मादर बॉक्स मल्लिक 65 बताया गया है. यह घटना दोपहर एक बजे के बाद हुई. बताया जाता है कि सुबह से ही बोदाई ग्राम पंचायत में तनाव था. दोपहर से रुक-रुक माकपा और तृणमूल समर्थकों के बीच झड़प आरंभ हो गयी.
दोनों ओर से बमबाजी हुई. आरोप है कि तृणमूल समर्थित अपराधियों ने माकपा के कई समर्थकों के बमबाजी व तोड़फोड़ की. उन्होंने मादार बॉक्स मल्लिक पर बम फेंका ,गंभीर अवस्था में उन्हें बारासात सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में आमडांगा में स्थानीय माकपा नेता सुभाष मुखोपाध्याय ने बताया कि पुलिस व रैफ की मौजूदगी में यह घटना हुई है. तृणमूल समर्थक सुबह से माकपा समर्थकों को मतदान करने से रोकने के लिए बमबाजी कर रहे थे.
उन्होंने माकपा के कैंप ऑफिस भी तोड़ डाला. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. माकपा समर्थकों ने पुलिस को गांव में घुसने से रोकने का प्रयास किया. बताया जाता है कि ग्रामवासियों ने आमडांगा थाना के ओसी शमशेर अली की गाड़ी को भी लक्ष्य कर बमबाजी की. आमडांगा में गुरुवार को भी तृणमूल और माकपा के बीच झड़प हुई थी, घटना में आमडांगा के ओसी शमशेर अली सहित 20 लोग जख्मी हो गये थे.
हाड़ोवा में गोलीबारी व बमबाजी
हाड़ोवा थाना अंतर्गत खातड़ा ग्राम पंचायत के एक मतदान केंद्र पर शुक्रवार शाम बमबाजी व गोलीबारी की गयी. घटना के बाद उक्त मतदान केंद्र में आतंक छा गया. मतदाता कर्मी भी आंतक से भाग खड़े हुए. कुछ देर तक वहां मतदान कार्य ठप रहा. बाद में हाड़ोवा थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति काबू में किया.