मुजफ्फरपुर: पारू प्रखंड के उस्ती पंचायत स्थित गंडक नदी के दुबंधा बांध में तेजी से कटाव के कारण 200 से अधिक पेड़ कटकर पानी में बह गए. बांध में लगातार कटाव होने से बांध टूटने की संभावना बढ़ गई है. दुबंधा बांध टूटने की स्थिति में नए बांध पर खतरा उत्पन्न हो सकता है.
जिसको लेकर शुक्रवार की रात उस्ती पंचायत के मुखिया अमीर महतो के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण रातभर बांधपर कैंप करते रहे. इसकी सूचना मुखिया द्वारा जिलाधिकारी को भी दी गई. जिलाधिकारी ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि बांध पर अभियंताओं की टीम भेजकर बचाव का कार्य शुरू करे.
जिलाधिकारी के आदेश के बाद जल संसाधन विभाग के अभियंताओं की टीम में रात में ही उस्ती गांव में बांध पर पहुंच गयी और बचाव कार्य शुरू कर दिया. बताया जाता है कि पुराना बांध से सटे ही नया बांध भी है, पुराना बांध कटने के बांध नये बांध में भी कटाव शुरू होगा. जिससे बांध पर खतरा बढ़ जाएगा. इस स्थिति में सिंगाही, उस्ती, भागवतपुर, रतवारा, मोहजामा सहित एक दर्जन से अधिक गांव में खतरा उत्पन्न हो जाएगा.