जलडेगा(सिमडेगा) : प्रखंड के डुमरबेड़ा निवासीसुकरा मलार 16 वर्षीय पुत्री को दिल्ली से वापस ले कर आया. दो वर्ष युवती को उसकी मौसी अपने साथ काम दिलाने के नाम पर दिल्ली ले गयी. दिल्ली ले जाने के बाद युवती को एक प्लेसमेंट ऐजेंट के हवाले कर दिया. दो वर्ष तक काफी खोजबीन करने के बाद भी पता नहीं चला.
जिस घर में युवती काम कर रही थी वह घर छोड़ कर फरार हो गयी. दिल्ली पुलिस ने युवती को घुमते हुए देख अपने कब्जे में लेकर चाइल्ड होम के हवाले कर दिया था. चाइल्ड होम दिल्ली के अधिकारियों ने युवती द्वारा बताये गये पता के अनुसार जलडेगा पुलिस से संपर्क किया. युवती के पिता प्रमाण पत्रों के साथ दिल्ली गये तथा अपनी पुत्री को साथ लाये. युवती के वापस आ जाने से घर में खुशी लौट आयी.