संदेश : अजीमाबाद थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ बुधवार की संध्या चार लोगों द्वारा अप्राकृतिक यौनाचार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में युवक के बयान पर शुक्रवार को चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी संबंधित थाने में दर्ज करायी गयी.
जानकारी के अनुसार अजीमाबाद थाना के अजीमाबाद गांव के युवक बुधवार को संध्या शौच के लिए घर से बाहर निकला था कि युवकों ने अप्रकृतिक यौनाचार किया. साथ ही इस घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी.
शुक्रवार को युवक के लिखित बयान पर चार लोगों के खिलाफ नामजद कांड संख्या 28/13 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. समाचार लिखे जाने तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी. युवक को मेडिकल जांच के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है.