12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक किया गया

सिमडेगा : जिला मलेरिया विभाग द्वारा डेंगू जागरूकता अभियान रैली निकाली गयी. रैली की शुरुआत सदर अस्पताल परिसर स्थित जिला मलेरिया विभाग कार्यालय के निकट से की गयी. नगर पंचायत बोर्ड की अध्यक्ष फूलसुंदरी देवी ने हरी झंडी दिखा कर जागरूकता अभियान रैली को विदा किया. रैली में शामिल एमपीडब्लयू व सहिया मुख्य पथ सहित […]

सिमडेगा : जिला मलेरिया विभाग द्वारा डेंगू जागरूकता अभियान रैली निकाली गयी. रैली की शुरुआत सदर अस्पताल परिसर स्थित जिला मलेरिया विभाग कार्यालय के निकट से की गयी. नगर पंचायत बोर्ड की अध्यक्ष फूलसुंदरी देवी ने हरी झंडी दिखा कर जागरूकता अभियान रैली को विदा किया.

रैली में शामिल एमपीडब्लयू व सहिया मुख्य पथ सहित अन्य मार्गो का भ्रमण किया. रैली में शामिल स्वास्थ्यकर्मी अपने हाथो में पोस्टर व बैनर लिये हुए थे. रैली का समापन सदर अस्पताल परिसर में किया गया. रैली के पश्चात सभी एमपीडब्लयू निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शहरी क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में जा कर लोगों को डेंगू से संबंधित जानकारी देते हुए जागरूकता अभियान चलाया.

लोगों को डेंगू के लक्षण, रोगी का इलाज, डेंगू बुखार को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलने, एडिस मच्छर के प्रजनन , डेंगू बुखार से बचाव आदि की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ यूपी सिन्हा, मलेरिया सलाहकार शर्मिला शर्मा, सुशांत कुमार, विकास कुमार, राजीव कुमार के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें