11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता का विश्वास खो चुकी है सरकार

* भाजपा के जिलाध्यक्ष का 24 घंटे का उपवास समाप्त * बिहार सरकार को देना होगा मां की उजड़ी कोख का जवाब : संजय बेगूसराय (नगर) : भाजपाके जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में सारण में विषाक्त भोजन खाने से 23 बच्चों की मौत पर 24 घंटे से बैठे जिले के 12 पदाधिकारियोंके उपवास को […]

* भाजपा के जिलाध्यक्ष का 24 घंटे का उपवास समाप्त

* बिहार सरकार को देना होगा मां की उजड़ी कोख का जवाब : संजय

बेगूसराय (नगर) : भाजपाके जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में सारण में विषाक्त भोजन खाने से 23 बच्चों की मौत पर 24 घंटे से बैठे जिले के 12 पदाधिकारियोंके उपवास को शुक्रवार को गांधीवादी विचारक एवं सवरेदयी नेता वैद्यनाथ चौधरी के हाथ से जूस पिला कर तोड़वाया गया.

उपवास टूटने के बाद जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने सभास्थल पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सत्य बहुत कड़वी होती है. सत्य को स्वीकार करना किसी के लिए भी मुश्किल होता है. आज का सत्य यह है कि नीतीश सरकार जनता के बीच अपना विश्वास खो चुकी है.

परिणामस्वरूप इनके मंत्रियों की गाड़ी जनता के आक्रोश का कारण बन रही है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि बच्चों की जिंदगी से यह सरकार मध्याह्न् भोजन, विटामिन की खुराक से खिलवाड़ कर रही है. आज भी बेगूसराय के अस्पताल में विटामिन की खुराक लेने के बाद बच्चे जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.

इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह सरकार गरीब, महादलित, दलित एवं पिछड़ा विरोधी है. इसी का नतीजा है कि इन सभी मां की कोख पर मौत का कहर बन कर टूट पड़ा है. उन मां की आंसू का प्रायश्चित इन्हें भोगना पड़ेगा. इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रामलखन सिंह ने कहा कि यह सरकार बच्चों की थाली से लेकर बच्चों के जीवन में जहर घोल रही है.

राष्ट्रीय परिषद सदस्य शंकर सिंह ने कहा कि भाजपा इस घटना को राजनीतिक रूप नहीं देना चाहती है. इसलिए उपवास के माध्यम से सरकार को जगाने का काम कर रही है. मौके पर भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष राजेश वर्मा ने कहा कि आने वाले समय में युवा मोरचा के सभी कार्यकर्ता घरघर जाकर इस निकम्मी सरकार का पोल खोलने का काम करेंगे.

गांधीवादी चिंतक वैद्यनाथ चौधरी ने कहा कि समाज के अंदर जब सकारात्मक कार्य होता है तो अच्छा लगता है. कार्यक्रम का संचालन महामंत्री कृष्ण मोहन पप्पू एवं पवन सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री जयराम दास ने किया.

इस मौके पर सभा को भाजपा नेता सह जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार मुन्ना, सुजाता मिश्र, विपिन सिंह, रामशंकर पासवान, कोषाध्यक्ष राजीव रंजन कुशवाहा,मंत्री कुंदन भारती, पंपा मेहता, रंजना मिश्र, महिला मोरचा की जिलाध्यक्ष डॉ इंदू मिश्र, डॉ डिम्पल कुमारी, सरोजनी कुशवाहा, विनय सिंह, सुनील सिंह, फुलेना राय, शिवशंकर सिंह, अमरेश सिंह, विश्वनाथ दास, रामरतन वर्मा, राजीव कुमार राजू, मृत्युंजय कुमार वीरेश, ललन प्रसाद सिंह, घनश्याम राय,अनिल भारती समेत अन्य भाजपा के नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें