देवघर: झारखंड विकास दल कमेटी की बैठक गुरुवार को देवघर स्थित पुरनदाहा में हुई. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सूरज मंडल ने की. उन्होंने गठित झारखंड सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जोड़-तोड़ की सरकार से झारखंड की जनता का कभी भला नहीं होगा. उन्होंने कहा कि यह भ्रष्टाचारी सरकार लोगों को लुटने के लिए बनी है.
इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रयाग वर्मा ने पार्टी सम्मेलन की चर्चा कर कहा कि 20 व 21 जुलाई को बिजली कोठी ( बंपास टाउन) देवघर में केंद्रीय समिति का सम्मेलन होगी.
इसे सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को लग जाना है. इस अवसर पर जिला सचिव राजनाथ ठाकुर, चंद्रमोहन मंडल, मनोज कुमार मंडल, ललन मंडल, दीपक कुमार सोनी, प्रमोद साह, दिलीप कुमार, पवन, राजेंद्र आदि उपस्थित थे.