देवघर: शिवगंगा के समीप बिहार अंतर्गत कटिहार जिले के श्रद्धालुओं की गाड़ी से मोबाइल चोरी करते हुए युवक को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा. दबोचे हुए युवक ने पूछताछ में अपना नाम अमित कुमार यादव, पता: बसोनी, सुलतानगंज जिला भागलपुर बताया. उक्त युवक को लोगों ने नगर थाना की पुलिस के हवाले कर दिया. मामले को लेकर मो खालिक ने अमित के खिलाफ नगर थाने में मामला दर्ज कराया है.
जिक्र है कि उसने खालिक की महिंद्रा सवारी गाड़ी (बीआर 11 एफ 1593) को रिजर्व कर श्रद्धालु पूजा करने आये थे. अहले सुबह सभी श्रद्धालु पूजा करने मंदिर गये थे. गाड़ी पर भरत पौद्दार व चालक खलिक सो रहा था.
इसी बीच गाड़ी में खट-खूट की आवाज सुनकर खालिक की नींद खुल गयी. देखा डेसबोर्ड पर रखा एक मोबाइल चुरा कर युवक भाग रहा है. लोगों ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 414/13 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.