मुजफ्फरपुर: जिला पुलिस में पदस्थापित 29 जमादार को दारोगा के पद पर पदोन्नति दी गयी है. 24 जमादार को 29 मई से, तीन जमादार को 26 मार्च से, दो अन्य को 14 अगस्त 2007 व 24 अक्तुबर 2010 से दारोगा पद पर पदोन्नति दी गयी है.
नगर थाना में तैनात उमा शंकर राय, हथौड़ी थाना में तैनात जवाहर सिंह, काजीमोहम्मदपुर थाना के जगदीश उरांव,वीरेंद्र कुमार पासवान, विवि थाना के मो तुरांव खान, फकुली ओपी के मो नाजीम, प्रेम नारायण सिंह, सदर के सुरेंद्र कुमार, मो शमसाद खान, मुश्की लाल पासवान, बेनीबाद ओपी के विवेकानंद मिश्र, देवरिया के रामदेव प्रसाद, मुनिलाल प्रसाद,सरैया के राजेंद्र राय, मिठनपुरा के सुरेश मिश्र, ब्रrापुरा के शिव दयाल राम,विजय कुमार सिंह, पारू के महेश,रामाश्रय राम, मनियारी के राजेंद्र यादव, मुशहरी के राज बिहारी धर दूबे, लाल कुमार पासवान, विष्णु कुमार सिंह, कांटी के शंभु शरण शर्मा, सकरा के राज कुमार शर्मा, अहियापुर के परमानंद प्रसाद सिंह, शंकर रविदास ,मीनापुर के सचिंद्र सिंह व एडीजी (वितंतु) के कार्यालय में पदस्थापित सुरेश यादव को दारोगा के पद पर पदोन्नति दी गयी है.