गया: गया-डेहरी रेलखंड पर करीमगंज के पास गुरुवार को दो नंबर गुमटी के समीप ट्रेन की चपेट में आने से 18 वर्षीया कंचन कुमारी घायल हो गयी. ट्रेन के गुजरने के इंतजार में वहां काफी संख्या में खड़े छात्र-छात्राओं ने उसे रेलवे हॉस्पिटल में भरती कराया. गंभीर हालत होने के कारण वहां से डॉक्टरों ने युवती को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया.
इधर, सूचना देने के बावजूद करीब डेढ़ घंटा विलंब से जीआरपी मौके पर पहुंची. इससे छात्र-छात्रएं आक्रोशित हो गये व उन्होंने जीआरपी थाने के सामने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा करते हुए छात्र-छात्रएं स्टेशन प्रबंधक के चैंबर के समक्ष पहुंचे गये. वहां काफी देर तक प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि देर से पहुंचने वाली जीआरपी रेलयात्रियों की सुरक्षा कैसे करेगी? स्टेशन प्रबंधक नागेंद्र प्रसाद का कहना था कि युवती के घायल होने के दौरान ही गया-पटना रेललाइन की पश्चिम खरखुरा पानी टंकी के पास एक युवक की ट्रेन से गिर जाने के कारण मौत हो गयी थी. इस मामले में छानबीन के लिए जीआरपी चली गयी थी. इससे जीआरपी के पहुंचने में देर हुई. उन्होंने उग्र छात्र-छात्राओं को समझा-बुझा कर शांत कराया. युवती कुजापी-बेलमा की रहनेवाली है.