13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजेपी की कमान मोदी के हाथ, 20 समितियां गठित

नयी दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा ने पार्टी की कमान मोदी के हाथों में सौंप दी है. भाजपा ने ‘टीम मोदी’ के तहत प्रचार के विभिन्न पहलुओं को देखने के लिए 20 समितियों के गठन का एलान किया. नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली भाजपा की केंद्रीय चुनाव अभियान समिति के तहत सारी समितियां […]

नयी दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा ने पार्टी की कमान मोदी के हाथों में सौंप दी है. भाजपा ने ‘टीम मोदी’ के तहत प्रचार के विभिन्न पहलुओं को देखने के लिए 20 समितियों के गठन का एलान किया.

नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली भाजपा की केंद्रीय चुनाव अभियान समिति के तहत सारी समितियां काम करेंगी और मोदी को रिपोर्ट करेंगी. चुनाव अभियान समिति में 11 अन्य सदस्य शामिल किये गये हैं. इनमें मुरली मनोहर जोशी, एम वेंकैया नायडू, नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, अनंत कुमार, थावरचंद गहलौत, रामलाल, शिवराज सिंह चौहान, रमन सिंह और मनोहर पारिक्कर शामिल हैं.

भाजपा संसदीय बोर्ड की कल हुई बैठक के बाद आज 20 समितियों में शामिल सदस्यों की सूची जारी की गयी. पार्टी के वरिष्ठ नेता अनंत कुमार ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मोदी के नेतृत्व वाली केंद्रीय चुनाव अभियान समिति का मार्गदर्शन अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी एवं पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह करेंगे.

भाजपा संसदीय बोर्ड ने राजनाथ और मोदी को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए विभिन्न पहलुओं को देखने वाली समितियों के गठन के लिए अधिकृत किया था. दोनों नेताओं ने समितियों का गठन कर इसमें सदस्यों को नामित किया. वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी को ‘घोषणापत्र’ तैयार करने वाली समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. इसमें जसवंत सिंह, यशवंत सिन्हा, प्रेम कुमार धूमल, सुशील कुमार मोदी, जुएल उराव, विजय कुमार मल्होत्र, लक्ष्मीकांत चावला, सत्यपाल मलिक, बंडारु दत्तात्रेय, विजया चक्रवर्ती, सत्यनारायण जटिया, शाहनवाज हुसैन, महेश चंद्र शर्मा, कंचन गुप्ता और षणमुखनाथन बतौर सदस्य शामिल हैं.

पूर्व भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी को ‘विजन दस्तावेज’ समिति का जिम्मा सौंपा गया है. इसके सदस्यों में ओम प्रकाश कोहली, विनय सहस्त्रबुद्धे और हरी बाबू शामिल हैं. ‘प्रचार एवं प्रसिद्धि समिति’ के सदस्यों में सुषमा स्वराज, अरुण जेटली के साथ अमित शाह और सुधांशु त्रिवेदी शामिल हैं. चुनावों के लिए देश भर में पार्टी नेताओं की रैलियां आदि आयोजित करने के लिए ‘रैली समिति’ का गठन किया गया है, जिसके सदस्य अनंत कुमार और वरुण गांधी हैं. देश भर में हर बूथ के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन आयोजित करने के लिए ‘संसदीय सम्मेलन समिति’ बनायी गयी है, जिसमें थावरचंद गहलौत, जे पी नडडा, पुरुषोत्तम रुपाला, विनोद पांडे और एल गणोशन शामिल हैं.

अनंत कुमार ने बताया कि बुनकर, श्रमिकों, किसानों आदि वगो’ के सम्मेलन करने के लिए ‘वर्गवार सम्मेलन समिति’ का गठन किया गया है, जिसे मुरलीधर राव, विनय कटियार, श्याम जाजू, कृष्ण दास, लुइस मरांडी, विजय सोनकर शास्त्री और महेन्द्र पांडे देखेंगे. पार्टी ने नये मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए ‘नव मतदाता अभियान समिति’ बनायी है, जिसमें अमित शाह, नवजोत सिंह सिद्धू, त्रिवेन्द्र रावत और पूनम महाजन शामिल हैं. लोकगीत, लोक नाटक और नुक्कड नाटकों के जरिए मतदाताओं तक पहुंच बनाने के लिए ‘पारंपरिक अभियान समिति’ बनायी गयी है, जिसे स्मृति ईरानी, कैप्टन अभिमन्यु और वाणी त्रिपाठी देखेंगी. डाक्टरों, इंजीनियरों, चार्टर्ड एकाउण्टेंट और विभिन्न क्षेत्रों के बुद्धिजीवियों को पार्टी से जोडने के लिए ‘बुद्धिजीवी सम्मेलन एवं भाजपा के मित्र’ समिति का गठन किया गया है, जिसके सदस्य राजीव प्रताप रुडी, प्रकाश जावडेकर और तमिल ईसाई हैं.

कुमार ने बताया कि राष्ट्रवादी संगठनों से जुडे लोगों, असंगठित मजदूरों और अन्य संगठनों से संबंधित मतदाताओं से संपर्क साधने के लिए ‘विशेष संपर्क अभियान’ समिति बनायी है, जिसमें गडकरी, उमा भारती, सी पी ठाकुर, जे के जैन, मृदुला सिन्हा, कलराज मिश्र और किरण महेश्वरी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि शहरों और ग्रामीण इलाकों के चार चार, पांच पांच मतदान केंद्रों को एकजुट कर उनमें समन्वय स्थापित करने के लिए ‘चुनाव संगठन समिति’ का गठन किया गया है. इसमें रामलाल, वी सतीश और सौदान सिंह हैं.

कुमार के मुताबिक कांग्रेस और संप्रग सरकार के नौ साल के कथित कुशासन, महंगाई, आर्थिक संकट, भ्रष्टाचार, घोटाले आदि का पर्दाफाश करने के लिए ‘कांग्रेस संप्रग के खिलाफ आरोप पत्र’ समिति बनायी गयी है. इसके सदस्यों में गोपीनाथ मुंडे, रवि शंकर प्रसाद, आरती मेहरा, किरीट सोमैया, निर्मला सीतारमण और मीनाक्षी लेखी हैं. भाजपा नेता ने बताया कि वेबसाइट से लेकर व्हाट्सएप के जरिए चुनाव प्रचार के लिए ‘इंफार्मेशन कम्युनिकेशन अभियान समिति’ बनायी गयी है, जिसे पीयूष गोयल देखेंगे. उन्होंने बताया कि ‘जन समीक्षा और जन भागीदारी’ समिति में धर्मेन्द्र प्रधान, रामेश्वर चौरसिया, मनोहर लाल खटटर और नलिन कोहली को शामिल किया गया है.

प्रचार प्रसार के उद्देश्य से ‘साहित्य निर्माण समिति’ बनायी गयी है, जिसे बलबीर पुंज, प्रभात झा, विनय सहस्त्रबुद्धे और सुधा मलैया देखेंगी. चुनाव के दौरान नेताओं के कार्यक्रम और आने जाने की व्यवस्था देखने के लिए ‘कार्यक्रम और यातायात समिति’ का गठन किया गया है, जिसे मुख्तार अब्बास नकवी, अनिल जैन और अरुण सिंह देखेंगे. पूर्वोत्तर राज्यों पर विशेष ध्यान देने के लिए ‘पूर्वोत्तर अभियान समिति’ बनायी गयी है, जिसमें एस एस अहलूवालिया, तापिर गाव, पदमनाभ आचार्य और किरन रिज्जू शामिल हैं.

चुनाव आयोग और कानून संबंधी मामलों को देखने के लिए बनायी गयी समिति में सतपाल जैन, भूपेन्द्र यादव, रामकृष्ण और पिंकी आनंद शामिल हैं. ‘बूथ समिति संकलन समिति’ में रुडी, सुधा यादव और रेणु कुशवाहा होंगी. ‘जन प्रचार विशेष समिति’ को दो भागों में बांटा गया है. रैलियां, संसदीय सम्मेलन, बुद्धिजीवी सम्मेलन आदि विभागों का मार्गदर्शन वेंकैया नायडू करेंगे और दृष्टिपत्र, वर्गवार विशेष संपर्क और नये मतदाता अभियान का मार्गदर्शन गडकरी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें