14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पॉट फिक्सिंग: केकेआर के सांगवान हुए डोप टेस्ट में फेल

नयी दिल्ली: स्पॉट फिक्सिंग के कारण चर्चा में रहे छठे इंडियन प्रीमियर लीग को दिल्ली और कोलकाता नाइटराइडर्स के बायें हाथ के तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान रैंडम डोप परीक्षण में प्रतिबंधित दवा सेवन के दोषी पाये जाने के बाद अब डोपिंग का डंक लगा है. आइपीएल के इतिहास में सांगवान दूसरे क्रिकेटर हैं, जिन्हें प्रतिबंधित […]

नयी दिल्ली: स्पॉट फिक्सिंग के कारण चर्चा में रहे छठे इंडियन प्रीमियर लीग को दिल्ली और कोलकाता नाइटराइडर्स के बायें हाथ के तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान रैंडम डोप परीक्षण में प्रतिबंधित दवा सेवन के दोषी पाये जाने के बाद अब डोपिंग का डंक लगा है. आइपीएल के इतिहास में सांगवान दूसरे क्रिकेटर हैं, जिन्हें प्रतिबंधित दवा सेवन का दोषी पाया गया है. इससे पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को आइपीएल में डोपिंग में पकड़ा गया था.

बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘हां, प्रदीप सांगवान को इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान प्रतिबंध पदार्थो के सेवन का दोषी पाया गया है. बीसीसीआई इस संबंध में दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) को पत्र भेज चुका है. उसके ‘ए’ नमूने में प्रतिबंधित पदार्थ मिला है.’

अधिकारी से पूछा गया कि यह केवल प्रतिबंधित दवा है या शक्तिवर्धक दवा, उन्होंने कहा, ‘हम ‘बी’ नमूने के परीक्षण के बाद ही यह जान पायेंगे. आपने अन्य खेलों में भी देखा होगा कि ‘बी’ नमूने का परीक्षण अमूमन वही परिणाम दिखाता है, जो ‘ए’ नमूने का रहता है. एक चीज स्पष्ट है कि बीसीसीआई का डोप में पकड़े गये खिलाड़ी के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति है, लेकिन अभी हम इस पर टिप्पणी नहीं कर सकते कि दोषी खिलाड़ी के खिलाफ क्या कार्रवाई की जायेगी.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें