कालचक्र में फंसा गणोशडीह का मंडल परिवार
इसे कालचक्र ही कहा जा सकता है. एक महिला अपने पिता के श्रद्धकर्म में शामिल होकर ससुराल लौट रही थी, तो सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो जाती है.
अब तक मृतका के शव लेकर परिजन भागलपुर जा रहे थे तो शव वाहन पेड़ से टकरा गया और मृतका के देवर व भतीजा की मौत हो गयी. इस लगातार दो सड़क दुर्घटनाओं के बाद पूरा परिवार टूट गया है. गणोशडीह में मातम है.
दुमका : जिले के जामा प्रखंड के गणोशडीह गांव में मातम का माहौल है. 24 घंटे के अंदर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से पूरा गांव सदमे में है. गणोशडीह गांव के कन्हाई मंडल की पत्नी गीता देवी बांका जिले के तेलिया गांव में अपने पिता उमेश मंडल के श्रद्धकर्म में शामिल होने पहुंची थी.
श्रद्ध कार्य समाप्त होने के बाद वह बुधवार को अपने बेटे व भतीजी के साथ एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर लौट रही थी.
इसी दौरान दुमका–भागलपुर रोड पर महारो के निकट एक बस ने उन्हें धक्का मार दिया, जिससे तीनों घायल हो गये. बजरमारा के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय की पारा शिक्षिका गीता के सिर में गंभीर चोट लगी थी. अत्यंत ही नाजुक हालत में उसे सदर अस्पताल लाया गया था, जहां उसने इलाज शुरू होने से पहले ही दम तोड़ दिया.
गीता देवी के शव का अंतिम संस्कार हो पाता, इससे पूर्व ही भागलपुर के बरारीघाट जाने के क्रम में वह बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें शव को लेकर गांव–परिवार के लोग जा रहे थे. हादसे में मृतका गीता देवी के देवर गोविंद मंडल व भतीजा जगदीश मंडल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
वहीं गोविंद का छोटा भाई जगन्नाथ मंडल, रिश्तेदार सुनील मंडल, गणोश मंडल, सूरज मंडल, नागेद्र मंडल व जितेंद्र मंडल घायल हुए हैं. घायलों को भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना में बाल–बाल बचे तपन मंडल, कार्तिक मंडल तथा कृष्णा मंडल जगदीशपुर से ही वापस गणोशडीह लौट आये.
– पेड़ से टकराया शव वाहन, चाचा–भतीजे की मौत, दर्जनों जख्मी
– दुमका के गणोशडीह से बरारी घाट जा रहा था शव वाहन
– करीब 70 लोग सवार थे बस पर,तड़के सुबह करीब चार बजे घटी घटना
– सभी घायल मायागंज रेफर,दो की हालत गंभीर
जगदीशपुर : थाना क्षेत्र के भागलपुर–जगदीशपुर मुख्य मार्ग पर सरोजनी पेट्रोल पंप फतेहपुर के समीप गुरुवार के तड़के सुबह करीब चार बजे दुमका से आ रहे एक शव वाहन(जेएच 04डी 3701) के पेड़ से टकरा जाने के कारण एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो घटनास्थल पर ही हो गयी तथा दो दर्जन से भी अधिक लोग जख्मी हो गये.
मृतक की पहचान दुमका जिले के गणोशडीह गांव के गोविंद मंडल(40)चाचा व जगदीश मंडल(35) भतीजा के रुप में की गयी है. सूचना पाकर पहुंची जगदीशपुर पुलिस एवं स्थानीय लोगों की सहायता से मृतक को गाड़ी से बाहर निकाला और सभी घायलों को इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से सभी घायलों को मायागंज रेफर कर दिया गया.
घायलों में शशिकांत मंडल(16),नागेन्द्र मंडल(55), सोतीलाल मंडल(40), हराधन मंडल(45), जगरनाथ मंडल(40), राजकुमार मंडल(35), जियालाल मंडल(50), श्याम मंडल(40), सुनील मंडल(12), गणोश मंडल(35) सहित अन्य लोग शामिल है. घायलों में दो की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
मौके पर सुबह के मौसम में टहलने निकले प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी बहुत ही तेज रफ्तार से आ रही थी. तेज गति होने के कारण पेट्रोल से पहले अवस्थित एक पुल पर से गुजरने के बाद से ही चालक ने अपना संतुलन खो दिया. फलस्वरुप करीब 100 मीटर आगे जाने के बाद एक जोरदार धमाके के बस एक पेड़ से टकरा गई और बस के परखच्चे उड़ गये.
और देखते ही देखते चीख पुकार मच गई. चीख पुकार सुन कर आसपास गांव के लोग भी घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े एवं तत्परता दिखाते हुये सभी घायलों को बस से बाहर निकाला. लेकिन इस बीच दो लोगों की मौत हो चुकी थी.
बस पर सवार बांका, तेलिया के नंदकिशोर राज ने बताया कि बस में सवार सभी लोग उनकी बहन गीता कुमारी(42) के दाह संस्कार के लिये बरारी स्थित गंगा घाट जा रहे थे जिसकी मौत बुधवार को तेलिया से दुमका गणोशडीह स्थित अपने ससुराल आने के क्रम में महारो मोड़ के समीप सड़क हादसे में हो गयी थी.
पोस्टमार्टम के बाद रात्रि के लगभग 11 बजे शव लेकर गणोशडीह से निकले थे. वहां से निकलने के बाद करीब दो घंटे तक तेलिया में भी रुके थे करीब तीन बजे दाह संस्कार के लिये निकले और यहां पर यह अनहोनी हो गयी. एक के बाद दो और मौत परिवार की कमर टूट गयी है. इस घटना में मृत जगदीश मंडल के पुत्र सुनील मंडल भी घायल है.
घटना के बाद चालक मौके से फरार होने में सफल रहा. प्रभारी थानाध्यक्ष टीपी ठाकुर ने बताया की जिस महिला को अंतिम संस्कार के लिये ले जाया जा रहा था उनके पति कन्हाय मंडल के बयान पर घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.