विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ थाना पुलिस की धांधली के खिलाफ गुरुवार को अखाड़ा चौक एवं हॉस्पीटल मोड़ की सभी दुकानें बंद रही. दुकानदारों ने थाना गेट के सामने जमकर नारेबाजी की. विष्णुगढ़ में पुलिस की धांधली नहीं चलेगी. रंगदारी करनेवाले पुलिस पदाधिकारी होश में आयें.
इसके बाद व्यवसायियों ने थाना प्रभारी के नाम एक ज्ञापन दिया. ज्ञापन में कहा गया है कि 16 जुलाई की रात अखाड़ा चौक के दुकानदार मो कमरूद्दीन (पिता स्व मो शदीक) अपने दुकान में फर्नीचर का काम करवा रहे थे. इसी बीच विष्णुगढ़ थाना के एएसआइ अजीत सिंह अपने गश्ती दल के साथ पहुंचे.
दुकानदार के साथ गाली–गलौज करने लगे. इसके बाद मो कमरूद्दीन ने एक हजार रुपये देकर अपने आप को छुड़वाया. इसी तरह की घटना होटल में मिठाई बना रहे निर्मल साव के साथ घटी. ग्रामीणों ने एएसआइ अजीत सिंह को अविलंब निलंबित करने, चोरी की घटना पर लगाम लगाने की मांग कर रहें थे.
इंस्पेक्टर तथा थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद लोग थाने के सामने से हटे. आवेदन में चेडरा मुखिया निर्मल कुमार, पंसस जोधन प्रसाद, जिप सदस्य मीना देवी, आशुतोष, अनिल, दिलीप, मुकेश, बिशुन, विनोद, आनंद, कांग्रेस के अशोक गुप्ता सहित कई ग्रामीणों का नाम शामिल है.