रांची : झारखंड विकास मोर्चा ने आज पार्टी व्हिप के बावजूद विधानसभा से ‘लापता’ रहे अपने विधायक निजामुद्दीन अंसारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने आज यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घोर अनुशासनहीनता है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. आज विधानसभा में हेमंत सरकार के विश्वास मत पर मत विभाजन के दौरान विपक्ष की ओर से सिर्फ झाविमो के निजामुद्दीन अंसारी ही लापता रहे और उनके विधानसभा न पहुंचने से झाविमो की भारी किरकिरी हुई.