भागलपुर: नाथनगर थाना क्षेत्र के गोलदारपट्टी मोहल्ले के एक घर से बुधवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 17 लोगों को धर दबोचा. छापेमारी में पुलिस ने मौके से तीन मोटर साइकिल , 57 हजार एक सौ नब्बे रुपया नकद,10 गड्डी ताश, 10 मोबाइल, दो शराब की खाली बोतल, एक स्टील गिलास, एक पानी का जार व एक टार्च बरामद किया है. पुलिस ने सभी जुआरियों से पूछताछ कर रही है. सूत्रों ने बताया कि यहां बहुत दिनों से जुआ खेला जा रहा था. यहां पर शहर के कई नामी गिरामी जुआरी व कई शातिर अपराधी जुआ खेलने पहुंचते थे.
गोलदारपट्टी के कृष्णदेव भगत के खाली मकान में मोहल्ले के ही रजनीश भगत किराये का कमरा लेकर जुआ खेलाता था. जुआरियों को रजनीश कमरे में बिजली, पानी, नाश्ता, शराब, सिगरेट आदि मुहैया करता था. पुलिस ने 4.30 बजे पहले जुआ के अड्डे की घेराबंदी की. सादे लिवास वाले पुलिस कर्मी पहले जुआरी बन कर कमरे में प्रवेश किये. इशारा पाते ही सभी सशस्त्र वर्दीधारी पुलिस व पदाधिकारी कमरे में घुस गये और सभी जुआरियों को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने यह कार्रवाई इतनी सर्तकता से की कि किसी को भागने का मौका नहीं मिला.
जो पकड़े गये
पकड़े गये लोगों में नकुल यादव घोषी टोला, दिलीप साह बबूआ टोला, राम स्वरूप यादव बेल्सिरा, गनौरी राम बेल्सिरा, चांदो यादव करैला, नरेश यादव करैला, मनिधर यादव पासी टोला, खोखा यादव करैल, भोला तांती नुरपुर, पवन कुमार मनोहरपुर, अरुण कुमार नूरपुर, विटू कुमार कुंडी टोला, विजय कुमार पंडित मिरजानहाट मोदीनगर, पवन कुमार मिरजानहाट, रजनीश कुमार गोलदारपट्टी, मनोज कुमार हुसैनाबाद, नित्यानंद मंडल गनौरा बादरपुर शामिल है.
छापेमारी दल में थे शामिल
छापेमारी दल में नाथनगर इंस्पेक्टर महफूज आलम , मधुसूदपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, ललमटिया थानाध्यक्ष ज्ञान भारती, नाथनगर के सब इंसपेक्टर अरुण कुमार, अजय कुमार, अली अकबर खां, मो आजम खां, नाथनगर थाने के सिपाही प्रवीण कुमार, जय कृष्ण कुमार, उमा कांत यादव, बटेश्वर कुमार, सियाराम मंडल, सुनील राम, श्रीकांत कुमार, आकाश कुमार, चंद्रकेश्वर, ललमटिया से अनिल राज, अशाके कुमार, मो रसुल, सिकंदर आदि शामिल थे.