22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजगीर में लोक समता पार्टी का चिंतन शिविर आज से

बिहारशरीफ (नालंदा) : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का तीन दिवसीय चिंतन सह प्रशिक्षण शिविर 18 जुलाई से राजगीर के कन्वेंशन हॉल में शुरू हो रहा है. शिविर का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा करेंगे. राज्य स्तरीय शिविर के आयोजन की आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. यह जानकारी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी […]

बिहारशरीफ (नालंदा) : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का तीन दिवसीय चिंतन सह प्रशिक्षण शिविर 18 जुलाई से राजगीर के कन्वेंशन हॉल में शुरू हो रहा है. शिविर का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा करेंगे. राज्य स्तरीय शिविर के आयोजन की आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

यह जानकारी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी राजेश यादव ने बुधवार को बयान जारी कर दी. श्री यादव ने बताया कि राज्य भर से करीब तीन हजार पार्टी प्रतिनिधि शामिल होंगे. शिविर में देश सूबे के वर्तमान हालात पर चिंतन विचार विमर्श के बाद पार्टी द्वारा आगे की रणनीति बनायी जायेगी.

साथ ही आर्थिक, राजनीतिक सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा की जायेगी. मीडिया प्रभारी श्री यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार की गलत नीतियों की वजह से शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल, सिंचाई सहित तमाम जनहित के कार्यो में पूरी तरह विफल रही है. किसान नवजवानों की स्थिति दयनीय हो गयी है. हत्या, बलात्कार जैसी घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है.

सरकारी स्तर पर लूट खसोट भ्रष्टाचार चरम पर है. पुलिसिया अत्याचार से आम लोग सहमे हैं. लोकतांत्रिक तरीके से न्याय मांगनेवालों पर लाठी गोलियां बरसायी जा रही हैं. इन परिस्थितियों से जनता को मुक्ति दिलाने राज्य को विकास की पटरी पर लाने के लिए राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने संकल्प लिया है. इस संकल्प को पूरा करने की दिशा में चिंतन शिविर एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें