पतना : युवक की अगवा कर हत्या कर दिये जाने के मामले को लेकर क्षेत्र में दिन भर तनाव की स्थिति बनी रही. परिजनों के मुताबिक, घटना की जानकारी मंगलवार की रात को ही हिरनपुर व रांगा थाना को दी गयी थी, बावजूद कोई भी पदाधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे.
घटना को लेकर लगभग चार हजार ग्रामीणों ने सात घंटे तक दुर्गापुर–दुलमी सड़क को जाम रखा. इस बीच ग्रामीणों को समझाने पहुंचे रांगा थाना प्रभारी को भी ग्रामीणों के गुस्से का कोपभाजन होना पड़ा.
ग्रामीणों ने वरीय अधिकारियों के आने की मांग को लेकर थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी को रोके रखा. इसके बाद राजमहल के डीएसपी ए विजय कुजूर सहित अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे तथा जल्द ही घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया.
पुलिस कर रही छापेमारी
डीएसपी श्री कुजूर के नेतृत्व में पुलिस ने घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी को लेकर सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में एक महिला व प्रधान कुशल सोरेन से पुलिस पूछताछ कर रही है.
क्या कहते हैं डीएसपी
डीएसपी ए विजय कुजूर ने कहा कि पुलिस जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा कर घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लेगी.