7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शक्त भी हैं समाज के अंग

चांडिल : चांडिल स्थित एसएस+ 2 उच्च विद्यालय में बुधवार को विकलांग बच्चों के शिक्षा विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. नि:शक्त एवं मानव संसाधन सेवा समिति द्वारा आयोजित इस सेमिनार में नि:शक्त बच्चों को भी अन्य बच्चों के साथ समान रूप से शिक्षा देने के विषय पर चर्चा की गयी. मौके पर जिला […]

चांडिल : चांडिल स्थित एसएस+ 2 उच्च विद्यालय में बुधवार को विकलांग बच्चों के शिक्षा विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. नि:शक्त एवं मानव संसाधन सेवा समिति द्वारा आयोजित इस सेमिनार में नि:शक्त बच्चों को भी अन्य बच्चों के साथ समान रूप से शिक्षा देने के विषय पर चर्चा की गयी.

मौके पर जिला एसपी इंद्रजीत महथा ने कहा कि नि:शक्त बच्चे भी हमारे समाज और घर के बच्चे हैं. उन्हें अपनों से अलग समझना हमारी छोटी सोच का परिचय है. मौके पर जिला परिषद के उपाध्यक्ष देवाशीष राय ने कहा कि विकलांगता अभिशाप नहीं है, उन्हें भी अन्य लोगों की भांति शिक्षा का अधिकार है.

समाज के हर व्यक्ति का दायित्व बनता है कि विकलांगों के उत्थान और उनके विकास के लिए अपना सहयोग द़े. इस अवसर पर समाजसेवी सुरेश खेतान, मानिक रतन चक्रवर्ती, थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह, संस्थान के अध्यक्ष ललित पाल, सचिव चंदन सिंह, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मनजीत कौर समेत शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें