गया : बिहार के गया जिले के अतरी थाना अंतर्गत कुंभरन बिगहा गांव स्थित आंगन बाडी केंद्र में दिए गए विटामिन ए की गोली खाने से आज बीमार पडे 22 बच्चों में से एक की अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गयी.अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कुंभरन बिगहा गांव स्थित आंगन बाडी केंद्र में 36 बच्चों को विटामिन ए की गोली दी गयी जिसे सेवन करने के बाद 22 बच्चों की स्थिति खराब हो गयी.
बीमार बच्चों को गया जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया जहां इलाज के क्रम में रौशन नामक एक बच्चे की मौत हो गयी. बाकी बीमार बच्चों का इलाज किए जाने के बाद उनके परिजनों को बच्चों को अपने साथ ले जाने की अनुमति दे दी गयी.जिलाधिकारी ने मृतक बच्चे के परिजन को मुआवाजे के तौर पर डेढ लाख रुपये दिये जाने का निर्देश दिया है. गया जिला के सिविल सजर्न घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं.