नागपुर : भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत से यहां संघ मुख्यालय में मुलाकात की. हालांकि एक घंटे से अधिक समय चली बातचीत का ब्योरा नहीं मिल सका.
सूत्रों ने कहा कि गडकरी स्कूटी पर सवार होकर आज दोपहर बाद संघ प्रमुख से मुलाकात करने पहुंचे. गडकरी को संघ का करीबी माना जाता है और कहा जाता है कि 2009 में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर उनकी नियुक्ति में आरएसएस की अहम भूमिका थी. पिछले दो हफ्तों में भागवत से मुलाकात करने वाले भाजपा के वह पांचवें वरिष्ठ नेता हैं.
हाल ही में भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी, लालकृष्ण आडवाणी और राजनाथ सिंह ने यहां संघ पदाधिकारियों से मुलाकात की थी. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कल रात भागवत और संघ पदाधिकारी भैयाजी जोशी से गुफ्तगू की.