10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुनील यादव हत्याकांड की तह तक पहुंच चुकी है पुलिस

देवघर: जसीडीह थाना क्षेत्र के डिगरिया पहाड़ के समीप से बरामद इंडिका चालक मोहनपुर थाना क्षेत्र के मनसारे कुरेवा निवासी सुनील यादव उर्फ पप्पू यादव हत्याकांड की तह तक पुलिस पहुंच चुकी है. इस मामले में पुलिस ने दो को हिरासत में लिया है. इन दोनों ने पुलिस के सामने पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकारी […]

देवघर: जसीडीह थाना क्षेत्र के डिगरिया पहाड़ के समीप से बरामद इंडिका चालक मोहनपुर थाना क्षेत्र के मनसारे कुरेवा निवासी सुनील यादव उर्फ पप्पू यादव हत्याकांड की तह तक पुलिस पहुंच चुकी है. इस मामले में पुलिस ने दो को हिरासत में लिया है. इन दोनों ने पुलिस के सामने पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. पुलिस सूत्रों का दावा है कि बहुत जल्द मामले का पर्दाफाश होगा. वहीं आरोपित जेल जायेंगे.

पुलिस सूत्रों के अनुसार इन दोनों आरोपितों ने कबूला है कि चार साथियों ने मिल कर इंडिका चालक सुनील की हत्या की थी. इसके बाद इंडिका को ले जाकर इनलोगों ने बिहार में खपाया है. इन दोनों आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस अन्य दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी व इंडिका की बरामदगी के लिये छापेमारी में जुटी है. इस संबंध में आरोपितों का नाम खोलने से पुलिस इनकार कर रही है.

पांच जुलाई को मिली थी सुधीर की लाश
सुनील की लाश पांच जुलाई को जसीडीह पुलिस ने बरामद की थी. लाश के पास से पुलिस ने एक चाकू व बाइक की एक्सलेटर तार भी बरामद किया था.

दूसरे दिन हुई थी पहचान
अखबार में समाचार छपने के बाद दूसरे दिन छह जुलाई को परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे थे. लाश देख कर परिजनों ने सुनील के रुप में उसकी पहचान की थी. तीन जुलाई से ही घर से निकला था सुनील. इसके बाद वह नहीं लौटा. तीसरे दिन उसकी लाश ही मिली थी. इस दौरान सुनील की मोबाइल भी हत्यारों ने गायब कर दिया था. इस संबंध में जसीडीह थाने में हत्या का मामला दर्ज हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें