17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिक सुविधा देने के लिए ब्लू प्रिंट

देवघर: बाबा मंदिर में श्रावणी माह सहित पूरे साल भर में तकरीबन एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु आते हैं. लेकिन उनके लिए आधारभूत संरचना का अभाव है. न रहने की जगह है न बैठने का स्थान. साल दर साल अधिक भीड़ हो रही है. प्रशासनिक सुविधाएं कम पड़ रही है. अगले 30-40 सालों की भीड़ […]

देवघर: बाबा मंदिर में श्रावणी माह सहित पूरे साल भर में तकरीबन एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु आते हैं. लेकिन उनके लिए आधारभूत संरचना का अभाव है. न रहने की जगह है न बैठने का स्थान. साल दर साल अधिक भीड़ हो रही है. प्रशासनिक सुविधाएं कम पड़ रही है.

अगले 30-40 सालों की भीड़ को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन ने मास्टर प्लान तैयार करवाया है. यह मास्टर प्लान जैन एंड एसोसिएट्स तैयार कर रहा है. प्लान को अंतिम रूप दिया जा रहा है. तैयार होते ही इसे बाबा मंदिर प्रबंधन बोर्ड को सौंप दिया जायेगा. उसके बाद प्लान को इंप्लीमेंट करने पर विचार होगा.

अधिक सुविधा देने का है ब्लू प्रिंट
श्रद्धालुओं को कैसे अधिक सुविधा मिले. इसके लिए मास्टर प्लान में ब्लू पिंट्र तैयार किया गया है. प्लान के तहत सुविधा केंद्र पाठक धर्मशाला में स्थापित किया जायेगा. इसमें पार्किग प्लान की व्यवस्था है. साथ ही शिवगंगा, मानसिंघी व मंदिर के आसपास सुविधाएं रहेगी.

पेयजल किल्लत से निजात
बाबा मंदिर के इलाके में पेयजल संकट से निजात मिलेगी. नये प्लान में सुविधा केंद्र व पाठक धर्मशाला की छत पर 30-30 हजार लीटर वाला पानी टंकी लगाया जायेगा. पे.जल की कमी जलसार तालाब से दूर होगी. बाबा मंदिर की छत पर न तो एसी का पंखा दिखेगा और न ही जहां-तहां तार लटके मिलेंगे. हर जगह साफ सुथरा रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें