जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे अस्पताल में एक्सपाइरी डेट का बैंडेट(पट्टी), रूई व थान का इस्तेमाल हो रहा है. इसका खुलासा मंगलवार शाम को ड्रग इंस्पेक्टर सुमन तिवारी ने किया. उन्होंने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. जिसमें इसका खुलासा हुआ.
उन्होंने यहां से 2007 में बने और 2012 जनवरी में एक्सपाइरी डेट वाला बैंडेज और रूई को जब्त किया. सीएमएस के निर्देश पर स्टोर में रखे रूई, बैंडेज और थान के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गयी है. छापेमारी में ड्रग इंस्पेक्टर के साथ सतीश घोष (कार्यालय सहायक) मौजूद थे.
छापेमारी के बाद ड्रग इंस्पेक्टर ने रेलवे अस्पताल के मेडिकल स्टोर कर्मी और सीएमएस से पूछताछ भी की. टाटानगर से चलनेवाली टाटा- दानापुर सुपर फास्ट, टाटा छपरा एक्सप्रेस, टाटा- एलएप्पी एक्सप्रेस, स्टील एक्सप्रेस, टाटा- यशवंतपुर एक्सप्रेस, टाटा जालियावाला बाग एक्सप्रेस, साउथ बिहार, दूरंतो, जनशताब्दी समेत अन्य ट्रेनों में फस्र्ट एंड के लिए मेडिकल किट ड्राइवर व गार्ड को दिया जाता है.