9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा मंत्री का जलाया पुतला

बेगूसराय (नगर) : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने मंगलवार को जीडी कॉलेज के गेट पर शिक्षा मंत्री का पुतला जलाया. संगठन के जिलाध्यक्ष निशांत कुमार ने कहा कि एक सप्ताह पूर्व विश्वविद्यालय व शिक्षा विभाग को फैक्स भेज कर इस संदर्भ में आगाह किया गया था. लेकिन, विभाग ने इस बारे में किसी तरह की […]

बेगूसराय (नगर) : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने मंगलवार को जीडी कॉलेज के गेट पर शिक्षा मंत्री का पुतला जलाया. संगठन के जिलाध्यक्ष निशांत कुमार ने कहा कि एक सप्ताह पूर्व विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग को फैक्स भेज कर इस संदर्भ में आगाह किया गया था.

लेकिन, विभाग ने इस बारे में किसी तरह की तत्परता नहीं दिखायी है. श्री कुमार ने आरोप लगाया कि छात्रछात्राओं के साथ दोहरी नीति अपनायी जा रही है. पिछले वर्ष 2012-13 में स्नातक पार्ट वन में सीटों की वृद्धि की गयी थी. पर, 2013-14 में विश्वविद्यालय द्वारा यह निर्देश दिया गया कि राज्य सरकार के हस्तक्षेप से बढ़ी हुई सीटों पर नामांकन नहीं लिया जायेगा.

जीडी कॉलेज अध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि राज्य की सरकार जनता के साथसाथ छात्रों को भी ठगने का काम कर रही है, जिसे किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा. पूर्व उपाध्यक्ष स्वपिA कुमार सोनू ने कहा कि एक तरफ राज्य की सरकार शिक्षा का ढोल पीट रही है, वहीं दूसरी तरफ छात्रछात्राएं नामांकन के लिए भटक रही हैं. उन्होंने छात्रों से आंदोलन को और तेज करने की अपील की.

इस मौके पर महाविद्यालय महासचिव अमरेश कुमार, पूर्व अध्यक्ष मुकुंद कुमार, महासचिव राजेश कुमार, राहुल कुमार, शैदुल इस्लाम, शंभु कुमार, टुल्लू कुमार, विजय शंकर, ललन कुमार, राकेश कुमार, मोहन कुमार, सूर्य कुमार, आकाश कुमार, अभिलाष कुमार समेत अन्य छात्र उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें