गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया रोड स्थित अशोक साव के घर में बीती रात चोरों ने हजारों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया. इस संदर्भ में अशोक साव ने नगर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी है.
अशोक का कहना है कि रात को चोर खिड़की तोड़ कर घर में घुसे और 25 हजार रुपये नगद व सोने की चेन पर हाथ साफ कर लिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह पहुंचे और छानबीन की. श्री सिंह का कहना है कि घटना में शामिल चोरों की तलाश की जा रही है.
जल्द ही गिरफ्तारी होगी. इधर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पपरवाटांड़ में सीसीएल सुरक्षा गार्ड सुरेंद्र मंडल के क्वार्टर में चोरी हुई है. चोरों ने घर में रखे अनाज व गार्ड की वर्दी समेत कई सामानों पर हाथ साफ किया है. सुरेंद्र का कहना है कि वह एक सप्ताह से क्वार्टर में नहीं था. वह घर गया हुआ था. इसी दौरान चोरी हुई है सूचना अब तक पुलिस को नहीं दी गयी है.