परसन : जमुआ–खोरीमहुआ मुख्य पथ पर पोबी मोड़ के पास मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. इस संबंध में बताया जाता है कि पोबी निवासी कलावती देवी पति भोला राम टाटा मैजिक से उतर कर अपने घर पोबी की ओर जा रही थी.
इसी बीच रेंबा की ओर से आ रहे एक बाइक सवार ने उसे धक्का मार दिया. जिससे वह सड़क पर गिर गयी और गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों ने महिला को इलाज के लिए जमुआ पीएचसी में भरती कराया है. इस घटना में बाइक सवार भी घायल हो गया. उसका नाम वीरेंद्र कुमार सिंह है, जो मानिकबाद का रहनेवाला है. इलाज के लिए उसे जमुआ पीएचसी भेजा गया.
आरपीएफ ने पांच को पकड़ा
सरिया : हजारीबाग रोड स्टेशन में मंगलवार को विभिन्न ट्रेनों में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान रेलवे अधिनियम की धारा 162 के तहत तीन व्यक्ति को पकड़ा गया. ये तीनों महिला कोच पर सवार थे. इनमें मुकेश यादव, दिलीप कुमार, मोहम्मद सिराज शामिल हैं.
जबकि स्टेशन में अनाधिकार प्रवेश के मामले में विजय कुमार व रोशन कुमार को पकड़ा गया. पांचों व्यक्ति को रेलवे दंडाधिकारी धनबाद के समक्ष प्रस्तुत किया गया. अभियान का नेतृत्व आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी टीएस अहमद कर रहे थ़े