उत्तराखंड में आयी प्राकृतिक आपदा में मृत लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी
गढ़वा : भाजपा गढ़वा जिला इकाई के तत्वावधान में मंगलवार को उत्तराखंड में प्राकृतिक हादसा में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित प्रार्थना सभा में उपस्थित भाजपा नेताओं ने कहा कि भाजपा व सहयोगी संगठनों द्वारा पूरे भारत में भिक्षाटन कर वहां के मृत के आश्रितों व घायलों के लिए सहयोग किया जा रहा है.
उन्होंने कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यदि कांग्रेस सरकार ने पूरा प्रयास करती, तो इतने संख्या में जानमाल का नुकसान नहीं होता. वक्ताओं ने इस आपदा में सेना के जवानों द्वारा किये गये सहयोग की काफी सराहना की.
इस मौके पर श्री पांडेय के अलावा पार्टी के पूर्व प्रत्याशी अलखनाथ पांडेय, ओमप्रकाश तिवारी, शिवधारी राम, मुकेश निरंजन सिन्हा, ब्रजेश उपाध्याय, भोला चंद्रवंशी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राम सरीख चंद्रा, धनंजय तिवारी, गौरीशंकर विंद, प्रमोद चौबे, शिवकुमार पांडेय, अरुण सिंह व मुकेश चौबे ने भी विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में राजकुमार साव ने गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन महामंत्री इंद्रमणि जायसवाल ने किया.