भंडरा–लोहरदगा : जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश शाह एवं वाणिज्य कर पदाधिकारी सत्यप्रकाश के ने लोहरदगा से भंडरा सड़क पर वाहनों की जांच की. जांच के क्रम में दो ट्रक बालू लदा हुआ पकड़ा गया.
दोनों ट्रक को जब्त किया गया. पांच ट्रकों में अनाज चावल था, जिसमें सभी कागजात मिलने पर छोड़ दिया गया. जांच के क्रम में कार्यालय प्रधान सुरेश ठाकुर एवं पुलिस बल साथ थे.